Wednesday, September 30, 2009

"पेट अपना कुँआ हो गया"

यह शहर आलिशां हो गया ।
जर्फिदा अब जवां हो गया ।

रिश्ते-रिश्ते पे कीमत की पर्ची,
आदमी बस दुकां हो गया ।

चहचहाते नहीं अब परिन्दे,
यूँ कफस आशियां हो गया ।

ख़ुद परस्ती का अब तो ये आलम,
आदमी बदजुबां हो गया ।

ख़ुद-नुमायी के दौरे चलन में,
आइना बदगुमां हो गया ।

कौन पोंछे गरीबों के आंसू,
पेट अपना कुँआ हो गया ।

बिक रहा अब तो पानी हवा भी,
लो अधतिया फलां हो गया ।

तल्ख़ ज़ज़्बा दफ़न था ज़हन में,
रफ्ता-रफ्ता बयाँ हो गया ।

कल जो 'गुमनाम' लूटा चमन को,
अब वही बागवां हो गया ।

-रघुनाथ प्रसाद



No comments:

Post a Comment