Tuesday, June 16, 2009

प्यार की तलाश

तन बदन छलनी किया , तपती सलाखें गोध कर ।
गीत गाती बांसुरी , जब थाम ले उसको अधर ।

बदनुमा बेडौल पत्थर भी , नुमाइश में सजे ,
गर तबियत से तराशा जाए उसको ढूंढ़ कर ।

इस चमन में फूल खिलते गीत गातीं बुलबुलें ,
मुस्कुराते हम अगर सुख दुःख निवाला बांटकर ।

मोम पत्थर को करे , तासीर इतना प्यार में ,
आजमा के देख लें ख़ुद , ख़ुदनुमाई छोड़कर ।

हमनिवाला हमसफर हमराज सारे खो गए ,
हम नहीं दिखते कहीं अब , मैं हुआ सारा शहर ।

बेरहम बेदिल जहाँ को छोड़कर जाता चला ,
दिल भले टूटा हो लेकिन मैं न टूटा इस कदर ।

काश ! ये होता पता , रिश्ते महज व्यापार हैं ,
दूर इतना दूर जाता फिर नहीं आता इधर ।

- रघुनाथ प्रसाद

No comments:

Post a Comment