दर्द का दर्द से आसना हो गया ।
दर्द दिल का मुक्कमल फ़ना हो गया ।
फ़र्क गम और खुशी में न होता जहाँ,
उस शहर में ही अपना मकाँ हो गया ।
तीर उनके निशाने पे बेशक लगे,
जो हुए बे-असर हादसा हो गया,
जो थे कातिल उन्हीं की अदालत लगी,
खुदखुशी हमने की, फैसला हो गया ।
जिसने कश्ती दूबोई थी मझधार में,
अब सुना है, वही रहनुमा हो गया ।
सिरफिरे थे, चिरागाँ जलाते रहे,
जिसने बस्ती जलाई खुदा हो गया ।
-रघुनाथ प्रसाद
Friday, June 12, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जो थे कातिल उन्हीं की अदालत लगी,
ReplyDeleteखुदखुशी हमने की, फैसला हो गया ।
सम्पूर्ण रचना सच्चाई के दर्शन कराती है.
दिल से बधाई.